सेवादल के संस्थापक श्री हार्डीकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

सेवादल के संस्थापक श्री हार्डीकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

इटारसी। काँग्रेस सेवादल के संस्थापक स्वर्गीय नारायण सुब्बाराव हार्डीकर (Late Narayan Subbarao Hardikar) की पुण्यतिथि पर काँग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड द्वारा स्थानीय सुहाग मैरिज हाल (Suhag Marriage Hall) में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम डॉ हार्डीकर जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर यंग बिग्रेड कार्यकारी सेवादल प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी (Brigade Executive Seva Dal State President Gajanan Tiwari) ने कहा कि डॉ हार्डीकर जी ने 1923 में हिंदुस्तानी सेवादल का गठन किया जो काँग्रेस सेवादल के रूप में आज भी कार्यरत है।

नगर काँग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (City Congress President Pankaj Rathore) ने कहा कि डॉ.हार्डीकर का जन्म 7 मई 1889 को कर्नाटक के धारवाड़ में हुआ हार्डीकर जी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वे राज्यसभा सदस्य रहे उन्हें पद्य विभूषण से भी सम्मानित किया
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय ने हार्डीकर जी को याद करते हुए कहा बंगाल विभाजन के समय आर्य बालसभा का गठन किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाई।

इस अवसर पर राहुल दुबे, पवन मेहरा, मोहित पटेल, रोहित बकोरिया, गोलू पटवा, मनीष कहार, शशांक तिवारी, आयुष गायकवाड, प्रथम चौधरी, प्रवेश जैन, विपिन वालिया, शिवेंद्र बघेल, फेज खान सहित अनेक सेवादल यंग बिग्रेड के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!