इटारसी। भोपाल राज्य विलीनीकरण आंदोलन एवं गोवा मुक्ति आंदोलन में भाग लेने वाले इटारसी के अंतिम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मूलचंद गिरोटिया को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार, राजनेता, पत्रकार, शिक्षण संस्थायें, चिकित्सा जगत, खेलकूद संस्थायें, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को समाजसेवी प्रमोद पगारे, डॉ राजेश शर्मा, दीपक उज्जैनिया, रवि जायसवाल, अधिवक्ता अशोक शर्मा, प्रशांत जैन, चंद्रकांत अग्रवाल ने संबोधित किया। श्रद्धांजलि सभा वृंदावन गार्डन के सभाकक्ष में 17 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 1 बजे के मध्य हुई। सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने कार्यक्रम का संचालन किया। उपस्थित सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आलोक गिरोटिया ने आभार व्यक्त किया।