इटारसी। भारत के स्वतंत्रता की 76 वी वर्षगांठ आज हर्षोल्लास से मनायी गयी। अनेक स्थानों पर आज ध्वजारोहण किया। मुख्य समारोह जयस्तंभ चौक पर किया जहां नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीता कोरी, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रितु मेहरा, पार्षद कीर्ति दुबे, पार्षद राहुल प्रधान सहित सभी नगर पालिका के कर्मचारी और नागरिक मौजूद रहे। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
पत्रकार भवन में ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में ध्वजारोहण किया गया। नर्मदापुरम पत्रकार संघ की वरिष्ठ सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार सुश्री मंजू ठाकुर एवं संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
कन्या महाविद्यालय में मना स्वतंत्रता दिवस
शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अथिति विद्यायक प्रतिनिधि नरेश मेघानी उपस्थित ने ध्वजारोहण किया। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दीं। श्री मेघानी ने सभी को मिलजुल कर रहने की सलाह दी। इस मौके पर अनेक सांस्कृतिक व देशभक्ति गान प्रस्तुत किये। एनसीसी की छात्राओं ने परेड का आयोजन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि ने मैडल लगाए। इस दौरान पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. हरप्रीत रंधावा, डॉ. संजय आर्य, रविंद्र चौरसिया, श्रीमती पूनम साहू, डॉ. मुकेश बिष्ट, स्नेहांशु सिंह, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. नेहा सिकरवार, तरुणा तिवारी, प्रिया कलोसिया, क्षमा वर्मा एवं छात्राएं उपस्थित थीं।
स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास से मना
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी में आज स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उल्लास से मना। कार्यक्रम में अरुण चौधरी विधायक प्रतिनिधि, जय किशोर चौधरी, अशोक मालवीय, सत्यनारायण चौधरी, श्रीमती शोभा दीवान पूर्व प्राचार्य शासकीय विद्यालय उपस्थित रहे। अतिथियों ने ध्वजारोहण किया। झंडे को सलामी के साथ राष्ट्रगान हुआ। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ अतिथियों का पुष्पों एवं पुष्प उत्सव स्वागत किया। संचालन अश्वनी मालवीय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन गीता चौधरी ने किया। कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य, नाटक मंचन, गीत, कविताओं के माध्यम से देश के शहीदों को याद किया। अशोक मालवीय ने विद्यालय परिवार को एक सर्वसुविधा युक्त माइक सेट एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता में खेलने जाने वाले खिलाडिय़ों के लिए सब्लीमेशन किट भेंट करने की घोषणा की।