इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मुख्य शाखा द्वारा आयोजित समस्त रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिए तिरंगा मैराथन दौड़ का आयोजन आज 15 अगस्त को शाम 4 बजे से होगा। यह तिरंगा यात्रा संघ कार्यालय इटारसी से प्रारंभ होकर न्यू यार्ड रेलवे फुटबॉल मैदान पर संपन्न होगी।
संघ की मुख्य शाखा अध्यक्ष एवं रेलवे बॉयज फुटबाल क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने सभी रेलवे कालोनी और नगर के निवासियों से वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि शाम 5 से 5:30 बजे के बीच रेलवे स्कूल के मैदान पर आकर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा आयोजित तिरंगा मैराथन दौड़ में एवं फुटबॉल के मैत्री मैच का आनंद उठायें।