- – 21 फरवरी को अग्निहोत्री गार्डन में आयोजित होगी प्रतियोगिता
नर्मदापुरम। नर्मदापर युवा मंडल एवं जिला बॉडी बिल्डिंग संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 21 फरवरी को अग्निहोत्री गार्डन फेस 2 में आयोजित होगी। संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप ‘नर्मदा श्री 2024’ में बॉडी बिल्डरों को दी जाने वाली चमचमाती ट्राफियों का अनावरण गुरुवार को पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, प्रकाश शिवहरे, नागेंद्र तिवारी, मिस्टर एमपी रहे शाहनवाज अली ने किया।
जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सचिव विजय दिवोलिया एवं मीडिया प्रभारी मनीष परदेशी ने बताया कि इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा जिले के बॉडी बिल्डर विभिन्न कैटेगरी में अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन करेंगे। इन बॉडी बिल्डरों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफियां प्रदान की जाएंगी एवं बेस्ट मस्कुलर, बेस्ट पोजर, बेस्ट इम्प्रूव बॉडी का खिताब दिया जाएगा।
इस अवसर पर नंदकिशोर यादव, विशाल दीवान, रूपेश राजपूत, कमल चव्हाण, सुमित गौर, राजेश रैकवार, शेख इमरान, सौरभ मेहरा, हरि सेवरिया, अनुुुभव तिवारी, संगम तिवारी सहित जिम ट्रेनर एवं बॉडी बिल्डर उपस्थित रहे।