कर्क रेखा करेगी सूरज की अगवानी, योग दिवस पर एहसास कीजिए सूर्य की महिमा का

कर्क रेखा करेगी सूरज की अगवानी, योग दिवस पर एहसास कीजिए सूर्य की महिमा का

-विज्ञान प्रसारक सारिका ने बताया सूर्य की उत्तरायण यात्रा का कल अंतिम दिन
इटारसी। 22 दिसंबर से सूरज मकर रेखा (Tropic of Capricorn) से अपनी यात्रा आरंभ कर कर्क रेखा (Tropic of Cancer) पर पहुंचने जा रहा है, जिससे कर्क रेखा पर स्थित शहरों पर सूर्य की किरणें लंबबत पड़ेगी।
भारत सरकार ((Government of India) के नेशनल अवार्ड (National Award) प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू (Science Broadcaster Sarika Gharu) ने बताया कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के 14 जिले रतलाम (Ratlam), उज्जैन (Ujjain), आगर मालवा (Agar Malwa), राजगढ़ (Rajgarh), सीहोर (Sehore), भोपाल (Bhopal), विदिशा (Vidisha), रायसेन (Raisen), सागर (Sagar), दमोह (Damoh), कटनी (Katni), जबलपुर (Jabalpur), उमरिया (Umaria) तथा शहडोल (Shahdol) में से होकर जाने वाली इस काल्पनिक रेखा पर सूर्य की उत्तरायण यात्रा का अंतिम दिन होगा। कल से (22 जून) सूर्य वापस दक्षिण दिशा की ओर जाने का आभास होगा इसे दक्षिणायन कहा जाता है। इस खगोलीय घटना (Astronomical event) के कारण पृथ्वी (earth) के उत्तरी गोलार्ध में दिन की अवधि सबसे अधिक तथा रात सबसे छोटी होगी। कर्क रेखा पर स्थित शहरों में दोपहर में वस्तुओं की परछाई उनके आधार पर बनेगी जिससे उनकी छाया गायब हुईं नजऱ आएगी। उन शहरों में आज जीरो शैडो डे (zero shadow day) होगा। सारिका ने कहा कि कल योग दिवस (yoga day) पर योग करते हुए एहसास कीजिए सूर्य की महिमा का ।

– कल होशंगाबाद में सूर्य सुबह 5 बजकर 34 मिनट पर उदित होकर शाम 7 बजकर 6 पर अस्त होगा। दिन की अवधि 13 घण्टे 31 मिनट 53 सेकंड होगी।

– कल उज्जैन में सूर्य सुबह 5 बजकर 41 मिनट पर उदित होकर शाम 7 बजकर 15 मिनट पर अस्त होगा। दिन की अवधि 13 घंटे 33 मिनट 42 सेकंड होगी।

– कल भोपाल में सूर्य सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर उदित होकर शाम 7 बजकर 9 मिनट अस्त होगा। दिन की अवधि 13 घंटे 34 मिनट 02 सेकंड होगी।

– बैतूल सूर्य सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर उदित होकर शाम 7 बजकर 04 मिनट पर अस्त होगा दिन की अवधि 13 घंटे 28 मिनट 15 सैकंड होगी।

– रायसेन में सूर्य सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर उदित होकर शाम 7 बजकर 7 मिनट पर अस्त होगा, दिन की अवधि 13 घंटे 34 मिनट 19 सैकंड होगी।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!