राठी कालोनी में अवैध नल कनेक्शन से परेशानी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। राठी कालोनी, वार्ड 33 में नगर पालिका का कर्मचारी ट्यूबवेल से अवैध कनेक्शन जोड़ रहा है। जिनको अवैध कनेक्शन दिये, उन्होंने कई बार पाइप लाइन तोड़ी जिससे अन्य लोगों को पानी नहीं मिल पाता है। यहां का कर्मचारी पाइप लाइन तोड़कर अवैध कनेक्शन लेने वालों की शिकायत भी नहीं करता है। सीएम हेल्प लाइन में भी यहां के लोगों ने शिकायत की। लेकिन, वहां भी नपा के जल विभाग ने गलत जानकारी देकर शिकायत को विलोपित करा दिया।
राठी कॉलोनी के निवासी नगर पालिका के जल विभाग से खासे नाराज हैं। यहां रसूखदारों को नपा का कर्मचारी पैसे लेकर अवैध नल कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित कर रहा है। कई बार लोगों ने अवैध नल कनेक्शन लेने के लिए पाइप लाइन तोड़ दी है जिसकी शिकायत उक्त कर्मचारी ने कभी अपने दफ्तर में नहीं की है। एक पूर्व पार्षद ने भी अवैध कनेक्शन का फायदा लेने के लिए पाइप फिटिंग को स्थायी रूप से नहीं जोड़ा है। जब यहां के लोगों ने सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की तो नगर पालिका के जल विभाग के अधिकारियों ने गलत जानकारी देकर शिकायत विलोपित करने का काम किया है।
नगर पालिका की ओर से सीएम हेल्प लाइन में जानकारी दी है कि उक्त क्षेत्र में टैंकर से जल की आपूर्ति की जा रही है, जबकि यहां के लोगों का साफ कहना है कि इस सीजन में उनको टेंकर से कोई पानी नहीं दिया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!