- मंडी प्रबंधन ने दिखाई फुर्ती, तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा
- पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ट्रक जब्त किया
- मंडी में धान लेने आया था ट्रक, किसान ग्राम गुर्रा से आया था अनाज बेचने
इटारसी। आज सुबह ग्राम गुर्रा से अपना अनाज बेचने कृषि उपज मंडी परिसर में आया एक युवा किसान दुर्घटना का शिकार हो गया। कृषि मंडी में धान का परिवहन में लगा एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी और ट्रक का पहिया उसके एक पैर पर से निकल गया। सूचना पर मंडी प्रबंधन ने फुर्ती दिखाई और एम्बुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल भेज दिया। पुलिस को खबर की तो पुलिस ने आकर ट्रक की जब्त बनायी है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
घटना सुबह करीब 11 से 11:30 बजे के बीच की बतायी जा रही है। ग्राम गुर्रा से अपना अनाज लेकर आए अभिषेक चौरे 32 वर्ष मंडी में अपनी इलेक्ट्रानिक बाइक से जा रहे थे कि मंडी में धान के परिवहन में लगे ट्रक क्रमांक सीजी 07, बीएस 1065 से उसकी टक्कर हो गयी। घटना में ट्रक का पहिया उसके एक पैर पर से निकल गया। मंडी प्रबंधन को जानकारी मिलने पर एम्बुलेंस और पुलिस को खबर की गई। एम्बुलेंस से घायल को नर्मदापुरम ले जाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समस्त कार्रवाई की और ट्रक जब्त कर लिया है।

सूचना मिलने पर तत्काल पहुंचे
कृषि उपज मंडी में विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल मंडी प्रशासन ने घायल को अस्पताल भेजने की प्राथमिकता तय की। पुलिस को खबर की गई और मंडी के भारसाधक अधिकारी, एसडीएम टी प्रतीक राव को भी खबर कर दी। एम्बुलेंस से घायल को नर्मदापुरम ले जाया गया है। पुलिस ने आकर अपनी कार्रवाई पूर्ण की और ट्रक जब्त किया है।
भाग गया ट्रक चालक
कृषि उपज मंडी परिसर से इन दिनों खरीदी गई धान के परिवहन का काम चल रहा है। बाहर से भी ट्रक यहां धान उठाने आ रहे हैं। ऐसे ही परिवहन में लगे ट्रक से किसान की टक्कर हुई है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने आकर ट्रक को जब्त किया है। किसान के पिता भी मंडी में ही अनाज लेकर साथ आये थे, परिजन उनको लेकर अस्पताल गये हैं।
स्पीड ब्रेकर की जरूरत है
कुछ व्यापारियों का मानना है कि कृषि उपज मंडी में स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता है। यहां स्पीड ब्रेकर नहीं होने से वाहन चालक तेजी से चलते हैं, ऐसे में इस तरह की दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। मंडी प्रबंधन को मंडी परिसर के भीतर सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए, ताकि वाहन चालक वाहनों की रफ्तार कम रखें और दुर्घटना से बचा जा सके।