विधायक निधि (MLA Fund) से जिलवानी में ट्यूबवेल खुदेगा

विधायक निधि (MLA Fund) से जिलवानी में ट्यूबवेल खुदेगा

इटारसी। ग्राम जिलवानी में कचरा प्रबंधन स्थल पर विधायक होशंगाबाद डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. sitasaran sharma, MLA) की निधि से ट्यूबवेल का उत्खनन होगा। इसके लिए 97,633 रुपए की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गयी है। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा की अनुशंसा पर विधायक निधि से कुल 3 लाख 64 हजार 633 रुपए एवं 2 कार्य के लिए निकाय निधि से 38 हजार 86 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इटारसी में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु ग्राम जिलवानी में शासन द्वारा आवंटित भूमि में ट्यूबवेल उत्खनन के लिए विधायक निधि से कुल 97 हजार 633 रुपए की प्रदाय प्रशासकीय स्वीकृति में से नोडल कार्य एजेंसी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद इटारसी को प्रथम किश्त के रूप में 50 हजार रुपए प्रदान कर दिए हैं। इसी तरह से इटारसी नगर के वार्ड 6 में बीएसएनएल कालोनी (BSNL Colony) के सामने प्रेमशंकर वर्मा के घर से कन्छेदीलाल साहू के घर तक 28 मीटर सीमेंट सड़क निर्माण के लिए विधायक निधि से प्रदाय राशि 90 हजार रुपए में से 50 हजार रूपए की राशि नोडल एजेंसी को जारी कर दी गई है। इस कार्य में 1298 रुपए निकाय निधि की अलग से शामिल है। इसी प्रकार वार्ड 9 इटारसी में गेंदालाल यादव के मकान से फूलचंद यादव के मकान तक 45 मीटर सीसी रोड निर्माण के लिए विधायक निधि से प्रदाय राशि 1 लाख 77 हजार रुपए में से 88 हजार 500 रूपए की राशि नोडल एजेंसी को जारी कर दी गई है, इस कार्य में 36 हजार 788 रूपए निकाय निधि की अलग से शामिल है। निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया है कि उक्त कार्य निर्धारित समयावधि 28 फरवरी 2021 तक पूर्ण करें तथा स्वीकृत प्रशासकीय स्वीकृति से अधिक राशि व्यय न करें। कार्यों के लिए प्रदाय राशि राष्ट्रीकृत बैकों में जमा रखी जाये तथा कार्य निष्पादन की प्रक्रिया के दौरान जमा अवधि में जो ब्याज अर्जित होता है ब्याज राशि एवं कार्य पूर्णता उपरांत यदि राशि शेष बचती है तो कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र के साथ जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय को वापस की जाये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!