इटारसी। बड़ा तुलसी चौक चौराहा मजदूर संघ समिति ने आज रविवार को समिति का 13 वॉ स्थापना दिवस मजदूर भवन में मनाया। इस दौरान भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चन कर प्रसाद का वितरण किया एवं मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने मजदूरों के हितों को लेकर जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विचार विमर्श किया।
इस अवसर पर मजदूर संघ अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, सचिव तुलसीराम कुशवाहा, कोषाध्यक्ष लीलाधर साजवानी, समिति के संरक्षक सुरेश करिया, संरक्षक अजय राजपूत, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, सहायक सचिव परशुराम बिलोरी, सदस्य नंदकिशोर एवं केशव शर्मा व बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य शामिल हुए।
अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने कहा कि श्रमोदय आवासीय विद्यालय हमारे नर्मदा पुरम संभाग में नहीं है, जिसके लिए शासन प्रशासन एवं मध्य प्रदेश सरकार से हम मांग करेंगे कि मजदूरों के बच्चों के लिए नर्मदा पुरम संभाग में श्रमोदय आवासीय विद्यालय खोला जाए जिससें बैतूल, हरदा एवं नर्मदा पुरम जिले के मजदूरों के बच्चों को श्रमोदय आवासीय विद्यालय का लाभ मिल सके।