देव प्रबोधनी एकादशी पर तुलसी-सालिग्राम विवाह कराया

देव प्रबोधनी एकादशी पर तुलसी-सालिग्राम विवाह कराया

– श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में धूमधाम से किया आयोजन
– चामुंडा चौराह हनुमान मंदिर से निकाली गई बारात
इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकडग़ंज इटारसी में तुलसी विवाह अंतर्गत धूमधाम से भगवान विष्णु की बारात निकाली और सात फेरों के साथ विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
तुलसी विवाह के यजमान सुनील दुबे एवं श्रीमती किरण दुबे बने।

विधि विधान से उन्होंने पांव पखरायी की और तुलसी विवाह का धार्मिक लाभ प्राप्त किया। इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन में शालिग्राम विष्णु भगवान की भूमिका मेघा पटेल पिता विनोद पटेल ने निभाई एवं तुलसी की भूमिका रोहित सक्सेना पिता राहुल सक्सेना ने निभाई। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सचिव जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, सदस्य महेंद्र पचौरी ,प्रवीण अग्रवाल, गोपाल नामदेव ने सहयोग किया। तुलसी विवाह विधिवत मंदिर के पुजारी सत्येंद्र पांडे ने कराया एवं पीयूष पांडे ने सहयोग किया। ढोल धमाको के साथ जोरदार आतिशबाजी सहित भगवान विष्णु की बारात चामुंडा चौराहा हनुमान मंदिर से श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लाई गई। यहां बारात का स्वागत किया और उसके पश्चात तुलसी शालिगराम विवाह संपन्न हुआ।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: