
बस ने राहगीर को, जीप ने ऑटो को टक्कर मारी
इटारसी। ओवरब्रिज (Overbridge) पर आज दो दुर्घटनाएं हुई हैं। पहली घटना सुबह करीब पौने 9 बजे हुई तथा दूसरी साढ़े 9 बजे घटी। एक में एक बोलेरो चालक ने आटो को टक्कर मारी और दूसरी में बस ने एक राहगीर को टक्कर मारी है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ओवर ब्रिज पर हनुमान मंदिर के पास सुबह 8:45 बजे बोलेरो पिकअप एमपी 05,जी-8103 के चालक गौरीशंकर पिता बद्री प्रसाद ने शहीद खान पिता शकूर खान 44 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी झुग्गी झोपड़ी पुरानी इटारसी के आटो में टक्कर मार दी। इसी तरह से ओवरब्रिज हनुमानधाम मंदिर के पास ही बस क्रमांक एमपी 41, पी 0536 के चालक ने विनोद पिता सीताराम पटेल 24 वर्ष, निवासी सी केबिन मेहरागांव को टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों फरियादियों की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।