इटारसी। केसला ब्लाक (kesla block) के एक गांव से मजदूरी के नाम पर एक महिला को इटारसी लेकर आने वाले दो आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय महिला केसला के एक ग्राम की रहने वाली है, जिसने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ दिन पूर्व आरोपी अरुण (Arun) पिता अमर सिंह कलमे (Amarsingh Kalme) एवं उसके दोस्त हरिसिंह (Hari singh) के साथ केसला के करीबी ग्राम से पीडि़ता और उसकी बहन इटारसी शहर मजदूरी के लिए आए थे। इसी दौरान 21 अगस्त की रात करीब दस बजे निर्माणाधीन कालोनी में मजदूरी कार्य करने के दौरान मौका पाकर दोनों आरोपियों ने फरियादिया के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे शिकायत न करने के लिए जान से मारने की धमकी भी दी। महिला अपने गांव वापस चली गई थी और उसने घटना के चार दिन बाद केसला थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कराया। केसला पुलिस ने शून्य पर धारा 376, 506 के तहत प्रकरण दर्ज करने के बाद घटना स्थल इटारसी होने के कारण मामले को इटारसी थाने ट्रांसफर किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
मजदूर महिला से किया दो आरोपियों ने दुष्कर्म (rape)


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







