
covid-19 vaccine
छह सेंटर्स में ढाई हजार लोगों को लगेगी वैक्सीन
इटारसी। शनिवार, 30 अक्टूबर को शहर के छह वैक्सीनेशन सेंटर्स में ढाई हजार लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगायी जाएगी।
फ्रेन्ड्स क्वेकर गल्र्स स्कूल गांधी मैदान के पास 600 कोविशील्ड और 200 कोवेक्सीन, यूपीएचसी पुरानी इटारसी सूखा सरोवर में 250 कोविशील्ड और 100 कोवेक्सीन, वर्क प्लेस वंदना कम्युनिटी हाल नयायार्ड में 250 कोविशील्ड और 100 कोवेक्सीन, हयात केयर सेंटर अवाम नगर में 200 कोविशील्ड, यूपीएचसी नाला मोहल्ला में 200 कोविशील्ड, 200 कोवेक्सीन और रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज के दो केन्द्रों पर 400 कोवेक्सीन लगायी जाएगी।