इटारसी। गैरिज लाइन क्षेत्र के पीछे पुलिस ने जुआ खेलते हुए दो जुआरियों को पकडा है। जिनके पास से नगदी एवं ताश के पत्ते बरामद किए गए।
ग्रामीण अंचलो के साथ शहरी क्षेत्र में भी जुआरी सक्रिय है। पुलिस ने गैरिज लाइन के पीछे 18 बंगला क्षेत्र में जुआ खेल रहे बम्हन गाँव निवासी रितिक पटेल और सूरजगंज निवासी अंश कुमार पटेल को गिरप्तार किया है। बताया जा रहा है कि उनके पास से ताश के पत्ते और पांच सौ रूपए नगदी बरामद किए गए है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
भाई ने की भाई से मारपीट
बंगलिया निवासी एक युवक के साथ उसी के भाई द्वारा मारपीट की गई। जिसकी शिकायत घायल ने सिटी थाने में की है। शहर के दक्षिण बंगलिया निवासी 35 वर्षीय विजय मेहरा के साथ उसी के भाई चैन सिंह द्वारा मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि पारिवारिक मामले को लेकर दोनो के बीच झगडा हो गया था। उसी के चलते फरियादी विजय के साथ चैन सिंह ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में घायल की शिकायत पर आरोपी भाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।