रेलवे ब्रिज के मध्य नहर के पास दो बाइक टकरायीं, एक की मौत

Post by: Rohit Nage

DSP meets with accident in Tavanagar forest, admitted to private hospital
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। रेलवे ब्रिज के मध्य नहर के पास फोरलेन पर दो बाइक टकराने से एक बाइक पर सवाल एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल है। एक बाइक पर तीन युवक सवार थे, जिनमें से ग्राम बेलावाड़ा निवासी एक युवक की मौत हो गयी।

घटना 23 मार्च की शाम की है। देर रात रामपुर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लछमन पिता जगदीश कलमे 42 वर्ष, निवासी बेलावाड़ा ने शिकायत दर्ज करायी है कि मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 05, एमएच 5316 के चालक ने तेज और लापरवाही से चलाते हुए मृतक की बाइक में टक्कर मार दी।

इस बाइक पर तीन युवक सवार थे जिनमें से शनि पिता रामेश्वर कलमे 19 वर्ष की मौत हो गयी, एक घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!