पिंक सिटी और रॉयल सिटी के पास से दो बाइक चोरी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पिंक सिटी (Pink City)के आगे सनखेड़ा रोड (Sankheda Road)से अज्ञात ने बंगलिया  (Bungaliya)निवासी एक युवक की बाईक (Bike)पैशन एक्स प्रो चुरा ले गया है। घटना 13 जून की बतायी जा रही है। युवक ने 23 की रात को बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिंक सिटी के आगे सनखेड़ा रोड पर बंगलिया निवासी युवक मनीष ( Manish) पिता भरतलाल (Bharatlal) 26 वर्ष की बाइक क्रमांक एमपी 05, एमएक्स 0461 पैशन एक्स-प्रो के कोई अज्ञात चुरा ले गया है। चोरी हुई बाइक की कीमत 56 हजार रुपए बतायी जा रही है।

रॉयल सिटी के सामने से चोरी

इसी तरह से ग्राम घाटली (Ghatli) निवासी एक युवक की बाइक् रॉयल सिटी (Royal City)के सामने से 6 जून को चोरी हुई थी। युवक की शिकायत पर पुलिस ने 23 जून की रात बाइक चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार घाटली निवासी सागर (Sagar) पिता सुभाषचंद्र (Subhashchandra) ने शिकायत दर्ज करायी है कि रॉयल सिटी के सामने से अज्ञात ने उसकी बाइक क्रमांक एमपी 05, एमवाय-4431 बजाज डिस्कवर (Bajaj Discover) चुरा ले गया। बाइक की कीमत 50 हजार रुपए बतायी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!