इटारसी। जनजातीय वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए राज्य स्तरीय नेतृत्व विकास शिविर शैक्षणिक भारत दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय सीएम राइज विद्यालय सुखतवा से दो विद्यार्थियों मनीष हजारीलाल धुर्वे कक्षा 10 वी एवं रक्षा नारायण धुर्वे कक्षा 10 वी में प्राप्त क्रमश: 95 प्रतिशत एवं 86 प्रतिशत प्राप्त कर भारत भ्रमण कार्यक्रम हेतु चयनित होने पर विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी गई।
प्राचार्य प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओं में नेतृत्व गुण विकसित करने, मनोबल बढ़ाने एवं उनके अंदर आधुनिक सोच विकसित करने तथा देश/प्रदेश के विकास से परिचित कराने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय ‘नेतृत्व विकास शिविर/शैक्षणिक भारत दर्शन भ्रमण’ हेतु भोपाल से नई दिल्ली एवं आगरा का भ्रमण और साथ ही शैक्षणिक कैंप मै शामिल कराया जाना है, जो 25 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किया जाना है।