इटारसी। यहां से नर्मदा नहाने नर्मदापुरम गए तीन दोस्तों में से 2 गहरे पानी में डूब गए हैं। हादसा रविवार शाम करीब 5 बजे विवेकानंद घाट पर हुआ। डूबने वाले यश मेहरा 17 साल और दूसरा दिलखुश ठाकुर 20 साल का है। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों युवक डूबते दिख रहे हैं। दिलखुश पिता नरेश ठाकुर सीएम राइज स्कूल में कक्षा 12 वी का छात्र है, जबकि यश मेहरा गुरुनानक पब्लिक स्कूल में दसवी का छात्र है।
घटना की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी सौरभ पांडे और होम गाड्र्स की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस के मुताबिक, इटारसी निवासी दिलखुश ठाकुर (20), यश मेहरा (17) और कृष्णा ठाकुर (17) रविवार को नर्मदा स्नान के लिए विवेकानंद घाट आए थे। नहाते-नहाते दिलखुश और यश घाट पर लगी सुरक्षा चेन पार कर गहरे पानी में चले गए। कुछ देर बाद दोनों पानी में डूबने लगे।
घाट पर मौजूद एक व्यक्ति ने इस हादसे का वीडियो बना लिया। फिलहाल पुलिस और होमगाड्र्स की टीम रेस्क्यू कर रही है। एसडीआरएफ (होमगार्ड)के प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरी ने बताया कि दोनों युवकों की सर्चिंग की थी, अंधेरा होने के बाद अभी रेस्क्यू ऑपरेशन बंद किया है, कल सुबह पुन: सर्चिंग शुरु की जाएगी।