जुझारपुर में मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज

Poonam Soni

इटारसी। शहर से गांवों में पॉजिटिव मरीजों (Positive patients) की संख्या बढऩे पर प्रशासन ने अब गांवों में भी हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर कोरोना सेंपल लेना प्रारंभ किया है। आज ग्राम जुझारपुर में हेल्थ कैंप (Health camp) लगाकर कोविड 19 की जांच की गई।
शिविर में 147 ग्रामीणों ने पहुंचकर जांच करायी। इसमें दो मरीजों में कोरोना के लक्षण पाये गये। मरीजों को जांच उपरांत दवा भी दी गई। स्वास्थ्य विभाग सहित ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने शिविर में सहयोग किया। शिविर में लैब टेक्नीशियन मुकेश व्यास (Lab Technician Mukesh Vyas), संजय पांडेय, सीएचओ अजय धुर्वे, सुपरवायजर सियाराम धुर्वे, एएनएम बयना धुर्वे, सहयोगिनी तारा ठाकुर, सहायक सचिव श्याम चौरे, आशा कार्यकर्ता सुषमा पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरोज महालहा, ग्राम कोटवार विष्णु नागले आदि ने सहयोग किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!