इटारसी। बंगलिया क्रिकेट क्लब द्वारा वार्ड 8 में आयोजित दो दिवसीय बंगलिया प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार रात 8 बजे हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ वार्ड पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया ने किया। उन्होंने बेटिंग और प्रीति बाबरिया ने बॉलिंग कर मैच शुरू कराए। वार्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में वार्ड की 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें 8 टीमों ने अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का प्रारंभिक मैच वार्ड की अंडर 12 टीमों के मध्य हुआ।
इस मैच में पत्रकार राजकुमार बाबरिया और आयोजन समिति प्रमुख राकेश बाबरिया ने टॉस कराया। इस अवसर पर कमलेश बाबरिया, दिलीप बाबरिया, बिट्टू पासी, रामदुलारे बोरासी, हीरा बाबरिया, आरती बाबरिया, अजय बाबरिया, देव, दैविक, नकुल, सोमू, सहदेव सहित अन्य मौजूद थे।
इन टीमों के बीच हुए मुकाबले
प्रतियोगिता में पहले दिन 8 मैच खेले गए, जिसमें फाइटर स्टार और लक्ष्य क्लब, भारतीय क्लब और रॉयल क्लब, कमांडो फिजिकल और एसएस क्लब, महाकाल-11 और एमपी-11, बीसीसी क्लब और बगीचा-11, गैलेक्सी-11 और रॉयल चॉकलेट, एनएस फाइटर और पासी क्लब के मध्य खेला गया।
इनको मिली जीत
पहले दिन खेले गए मैचों में किसी को कड़ा मुकाबला करना पड़ा तो किसी ने आसानी से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। जिन टीमों ने मैच जीते उनमें बीसीसी क्लब, लक्ष्य क्लब, रॉयल क्लब, कमांडो क्लब, एमपी-11, गैलेक्सी-11, यूनिवर्सल क्लब और एनएस फाइटर क्लब शामिल हंै।