इटारसी। राष्ट्रीय संत श्री गाडगे महाराज चौराहा समिति इटारसी द्वारा 23 फरवरी, रविवार को नगर इटारसी में स्वच्छता के जनक-शिक्षा के दूत एवं रजक समाज के आराध्य संत श्री गाडगे महाराज की 149 वीं जयंती का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।
जयंती की पूर्व संध्या पर 22 फरवरी शाम 4 बजे रजक समाज द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा एवं 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे से श्री गाडगे महाराज चौराहे पर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महेश ढालिया, अध्यक्ष-रजक कल्याण बोर्ड मध्य प्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, दर्शन सिंह चौधरी संसद नर्मदापुरम-नरसिंहपुर, डॉ.सीतासरन शर्मा विधायक नर्मदापुरम, पीयूष शर्मा, पंकज चौरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटारसी मुख्य रूप से उपस्थिति रहेंगे।