विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर्मियों का दो दिनी प्रशिक्षण कल से

Rohit Nage

नर्मदापुरम। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए समस्त मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 29 एवं 30 सितंबर को उनके निर्धारित स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए समस्त मतदान कर्मियों को निर्देशित किया है कि वे प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रशिक्षण में स्वयं उपस्थित रहें और निर्वाचन के सफल आयोजन के लिए प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को भी निर्देश दिए है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिए निर्देशित करें।

बैठक में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर (National Level Master Trainer) पंकज दुबे (Pankaj Dubey) ने सभी रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नोटिफाइड अबसेंट वोटर्स (Notified Absent Voters), पीबीएस (PBS) को मतगणना केंद्र तक भिजवाना, इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (Election Duty Certificate), मतदाता द्वारा घोषणा आदि निर्वाचन संबंधी बिंदुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (SS Rawat), अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह (Devendra Kumar Singh) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!