Live Video: चार दिन में दो मौत, बेलगाम वाहनों पर अंकुश की दरकार

Live Video: चार दिन में दो मौत, बेलगाम वाहनों पर अंकुश की दरकार

इटारसी। मुख्य मार्गों पर वाहन बेलगाम हो रहे हैं। यही कारण है कि दुर्घटनाएं (Accidents) बढ़ रही हैं। ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) को इन पर अंकुश लगाने की दरकार है। पिछले तीन दिन में बेलगाम वाहनों के कारण ही दो मौतें हो चुकी हैं, जबकि दो मामलों में बड़ी दुर्घटना होते-होते बची है। तीन मामले एनएच-69 के हैं, जबकि एक मामला रेलवे स्टेशन (Railway Station) से बस स्टैंड (Bus Stand) के बीच का है। सोमवार की शाम को ही नेशनल हाईवे पर पुराना पथरोटा नाका के पास एक तेज रफ्तार ट्राले के नीचे एक युवक आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि सीसीटीवी फुटेज (Cctv footage) में साफ दिख रहा है कि वह भी तेजी से आकर ट्राले में घुसा है। युवक नशे में बताया जा रहा है जबकि उसके पास बीयर की बोतल भी थी जो उसके गिरते ही फूटकर उसके पेट में घुस गयी थी।

ऐसे कम हो सकती है रफ्तार
इन घटनाओं को देखें तो स्पष्ट लगता है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को उपचार की जरूरत है। आबादी क्षेत्र में यातायात पुलिस को हाईवे पर वाहनों की स्पीड को रोकने के लिए कुछ-कुछ दूरी पर स्टॉपर रखने की जरूरत है। शहर के मुख्य मार्ग पर भी ऐसा ही करके वाहनों की रफ्तार को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। हाईवे पर कुछ समय पहले पुलिस थानों के सामने जांच के लिए ऐसे स्टॉपर रखे जाते थे। अब वे भी दिखाई नहीं देते हैं। इन स्टॉपर से वाहनों को धीमी रफ्तार में निकालना होता है, और फिर वे कुछ दूर तो कम स्पीड में ही चलते हैं। ऐसे कुछ निर्धारित दूरी बनाकर स्टॉपर रखे जा सकते हैं।

ये हुई हैं तीन दिन में घटनाएं
हाल ही की घटना सोमवार की शाम की है। पथरोटा नाका के पास एक तेज रफ्तार ट्राले ने रौंद दिया। इस घटना में सौरभ राजपूत 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने राजेन्द्र पिता महेन्द्र सिंह राजपूत, निवासी पुरानी इटारसी बजरंग मंदिर के पास, की शिकायत पर ट्राला क्रमांक एनएल 02, क्यू 2331 के चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। इससे पहले शुक्रवार को सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी 07, जी-7330 के चालक ने गुरुद्वारा के सामने एक अज्ञात को कुचल दिया था, उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। इस घटना में ट्रक तेज रफ्तार था। रविवार को नशे में धुत एक ट्रक चालक ने एक मैजिक वेन को टक्कर मारते दो सौ मीटर तक घसीटकर ले गया था। तीनों ही मामलों में वाहनों की रफ्तार तेज थी जिसमें वाहन को अचानक किसी घटना में तत्काल नहीं रोका जा सकता था। चौथी घटना आज मंगलवार को नेशनल हाईवे (National Highway) पर घटी जिसमें नगर पालिका के कचरा वाहन की टक्कर से एक बाइक चालक टकराकर गिर गया। सौभाग्य से वह वाहन के नीचे नहीं आया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!