
जिले के दो स्थानों से दो डीलक्स मोटर सायकिल चोरी
इटारसी। जिले में दो थाना क्षेत्रों से दो डीलक्स मोटर सायकिल चोरी की घटनाएं हुई हैं। पहली घटना इटारसी और दूसरे सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इटारसी में 5 अप्रैल को इटारसी आये अर्जुन पिता रमेश एक्के 32 वर्ष, निवासी कांदईखुर्द रामपुर निवासी की बाइक एमपी 05 एमपी 2835 दोपहर करीब 3:30 बजे मलैया हार्डवेयर के सामने से चोरी हो गयी। चोरी गई बाइक की कीमत 70 हजार रुपए बतायी जा रही है।
सिवनी मालवा में तहसील कार्यालय स्थित लोक सेवा केन्द्र के सामने से ग्राम चौतलाय निवासी नारायण पिता ओम प्रकाश साद 45 वर्ष की बाइक सीडी डीलक्स एमपी 05, एमडी 1970 अज्ञात ने चुरा ली। बाइक की कीमत 35 हजार रुपए बतायी जा रही है।
CATEGORIES Crime News