विवेकसागर के शहर में मिट्टी पर हॉकी खेलने आएंगी दो दर्जन टीमें

विवेकसागर के शहर में मिट्टी पर हॉकी खेलने आएंगी दो दर्जन टीमें

इटारसी। हॉकी की नर्सरी, इटारसी में देश की कई नामी टीमों ने कई बार शानदार खेल दिखाया तो जब एस्ट्रोटर्फ जैसी सुविधाएं नहीं थीं, विदेशी टीमें भी गांधी मैदान पर खेली हैं। एक बार फिर ओलंपियन विवेक सागर प्रसाद के इस शहर में मिट्टी के मैदान पर हॉकी खेलने दो दर्जन टीमें आने वाली हैं, जिनमें सेना, रेलवे, एकेडमी के अलावा कई अन्य टीमें शामिल हैं।

ये टीमें खेलने आएंगी

अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में जिन टीमों के आने की स्वीकृति मिली है, उनमें ईएमई जालंधर, जीएसटी चेन्नई, एसजीपीसी अमृतसर, वेस्टर्न रेलवे मुंबई, बैंगलोर रेलवे, आर्टिलरी हैद्राबाद, लखनऊ हॉस्टल, करमपुर एकेडमी, हावड़ा यूनियन एकेडमी कोलकाता, मुंबई एकेडमी, सिग्नल कोर पंजाब, औरंगाबाद के अलावा मप्र की टीमों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बैतूल, हरदा, टीकमगढ़, सिवनी और बालाघाट के अलावा रेलवे की एक टीम और आज सकती है।

इटारसी में खेलने की चाहत

इटारसी के गांधी मैदान पर भले ही एस्ट्रोटर्फ न हो, कई बड़ी टीमें इस मैदान पर हॉकी खेलने की चाहत रखती हैं। पिछले वर्षों में आयीं सेना, रेलवे और कई सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की टीमों के खिलाड़ी कह चुके हैं, कि यहां जितनी बड़ी संख्या में हॉकी प्रेमी आते और अनुशासित रहते हैं, वैसा देश में कहीं नहीं देखने को मिलता है। यहां दर्शकों से भरे स्टेडियम में हॉकी खेलने में खिलाडिय़ों को भी बड़ा आनंद आता और संतुष्टि मिलती है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!