जमीनी विवाद पर दो परिवारों में मारपीट

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पथरोटा थाना (Pathrota Thana)अंतर्गत जमीनी विवाद (Jamini Vivaad)को लेकर दो परिवारों में आपस में विवाद के बाद मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गयी है। दोनों पक्षों ने एकदूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम घूघरी में स्थित जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद सुनीता पति शंकरलाल सोलंकी 30 वर्ष, निवासी आर्डनेंस फैक्ट्री ने शिकायत दर्ज करायी है कि ममता पति करन सोलंकी, कुंवर सिंह पति कमल सोलंकी, नरेश पिता कमल सोलंकी ने जमीनी विवाद को लेकर उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। इसी तरह से दूसरे पक्ष से ममता पति करन सोलंकी 23 वर्ष ने भी शिकायत दर्ज करायी है कि शीतल पिता शंकर सिंह सोलंकी, सुनीता पति शंकर सिंह सोलंकी निवासी आर्डनेंस फैक्ट्री ने जमीनी विवाद को लेकर उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!