इटारसी। इन दिनों हो रही तवा (Tawa) के कैचमेंट एरिया (Catchment Area), बैतूल (Betul) और पचमढ़ी (Pachmarhi) की बारिश से तवा बांध (Tawa Dam) में पानी आ रहा है और तवा बांध अपने निर्धारित जलस्तर से केवल दो फुट दूर है। आज 8 सितंबर की रात 8 बजे बांध का जलस्तर 1164 फुट था, जो निर्धारित जलस्तर 1166 से केवल दो फुट दूर है। अभी बारिश जारी रहने से उम्मीद की जा सकती है कि इस सीजन (Season) में दूसरी बार बांध के गेट खोलने पड़ें।
मानसून की सक्रियता और बांध में आ रहे पानी की मात्रा को देखते हुए हो सकता है कि लोगों को तवा बांध के खुले गेट देखने का अवसर इस सीजन में दोबारा मिल जाए। बांध का गवर्निंग लेबल (Governing Label) 15 सितंबर तक 1165 फुट है, और इस मान से अभी केवल एक फुट पानी कम है। अभी 18 सितंबर तक लगातार बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है, ऐसे में यदि बांध में पानी की मात्रा बढ़ती रही तो संभव है कि बांध के गेट खोलकर पानी छोड़कर जलस्तर मेंटेन करना पड़े। हालांकि आज पचमढ़ी, बैतूल और कैचमेंट एरिया में बहुत ज्यादा बारिश नहीं हुई है, लेकिन आगामी दिनों में बारिश के आसार हैं और ऐसे में तवा में पानी निश्चित तौर पर बढ़ेगा। यदि जलस्तर 1165 से अधिक हुआ और बारिश की संभावना बनी रही तो बांध के गेट खोले जा सकते हैं।