दीवाली का मेला देखने की बात पर दो गुट झगड़े, पुलिस में शिकायत

Post by: Rohit Nage

Woman murdered in Makhannagar, Narmadapuram, tied hands and feet and thrown into well

इटारसी। ग्वालबाबा मंदिर (Gwalbaba Temple) नयायार्ड रोड (Nayyard Road) पर दीवाली (Diwali) के दूसरे दिन लगने वाले दीवाली के मेले में दो गुटों में आपस में विवाद होने के बाद एक दूसरे के साथ मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का मामला पुलिस थाने (Police Station) पहुंचा है।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एकदूसरे के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालबाबा मंदिर के पास ग्राउंड में दीवाली का मेला देखने के दौरान दो गुटों में झगड़ा हो गया।

पुलिस थाने में अरविंद बामने (Arvind Bamne) पिता छोटेलाल (Chhotalal) 18 वर्ष, निवासी ग्वाल बाबा के पास फकीर मोहल्ला इटारसी की शिकायत पर शिवा मोहरे (Shiva Mohre), अमन मोहरे (Aman Mohre) और एक अन्य के खिलाफ तथा शिव मोहरे पिता राजकुमार (Rajkumar) 20 वर्ष की शिकायत पर अरविंद बामने, लक्की बरखने (Lucky Barkhane) निवासी ग्वालबबा के पास के खिलाफ गालियां देने, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला पंजीबद्ध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!