इटारसी। पुरानी इटारसी में अश्वनी वर्मा स्मृति नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में ढाई सौ से भी अधिक मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया। इस अवसर पर शिवाय हास्पिटल भोपाल के चिकित्सकों ने मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं।
नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ अनिल कुमार साहू एवं डॉ. दीपक वशिष्ठ आर्थोपेडिक्स शिवाय हॉस्पिटल भोपाल ने मरीजों को सेवा प्रदान की गई। कार्यक्रम में उमा चौधरी, रंजीत अग्रवाल, अरविंद गुप्ता सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। इस शिविर में 250 से अधिक मरीजों को लाभ प्राप्त हुआ।