दो लाख की शराब जब्त, दो शराब तस्कर गिरफ्तार

दो लाख की शराब जब्त, दो शराब तस्कर गिरफ्तार

इटारसी। आबकारी विभाग (Excise Department) ने करीब दो लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी  (Illegal English) और देसी शराब (Country Liquor) जब्त की है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सब इंस्पेक्टर आरएस राठौर (Sub Inspector RS Rathore) ने बताया कि तड़के ग्राम तारारोड़ा (Village Tararoda) के संजय चौरे से 20 पाव प्लेन और ग्राम मरोड़ा (Village Maroda) के शमशेर के कब्जे से 15 पाव प्लेन जब्त की। पुरानी इटारसी (Old Itarsi) स्थित नाले के किनारे झाड़ी से 1200 किलोग्राम महुआ लाहन एवं शराब बनाने की सामग्री सहित 20 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त की है। ओवरब्रिज ( Overbridge) के नीचे से 35 पाव बैग पाइपर (Bag Piper) के जब्त किये हैं।
उन्होंने बताया कि कुल 3 प्रकरण कायम किये, 2 शराब तस्कर गिरफ्तार किए। शराब तस्करों द्वारा भट्टी बनाकर शराब बनाई जा रही थी, चालू भट्टी को तोड़कर नष्ट किया है। सब इंस्पेक्टर राठौर ने बताया कि आरोपियों को आबकारी अधिनियम, की धारा 34(1)क के तहत गिरफ्तार किया है, जब्त सामग्री की कीमत 1 लाख 80 हजार के लगभग है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!