विशेष वसूली शिविर में पहले दिन आए दो लाख रुपए

विशेष वसूली शिविर में पहले दिन आए दो लाख रुपए

इटारसी। नगर पालिका (Nagarpalika) में राजस्व बढ़ाने के लिए विशेष वसूली शिविर (Recovery Camp) लगाए जा रहे हैं। दो दिवसीय वसूली शिविर में आज करीब दो लाख रुपए का राजस्व वसूल किया गया। शहर में करीब आधा दर्जन स्थानों पर ये शिविर लगाये गये थे। शुक्रवार को विशेष शिविर का दूसरा दिन है और पहले नपा के राजस्व विभाग द्वारा दिन से अधिक वसूली आने की उम्मीद की जा रही है।
नगर पालिका द्वारा शहर के समस्त वार्डों में ऐसे शिविर लगाये जाने हैं जिसमें वसूली कार्य के साथ ही हितग्राहीमूलक योजना का लाभ भी दिया जाना है। वसूली शिविर में संपत्ति कर, समेकित कर, जलकर की वसूली के अलावा हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश हैं। हालांकि पहले दिन केवल वसूली को टारगेट किया है। दूसरे दिन भी हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन होगा या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है।

यहां लगे थे आज शिविर
वार्ड 14 के लिए -सोनासांवरी नाका
वार्ड 21,22 – पीली बिल्डिंग के पास नाला मोहल्ला
वार्ड 34 के लिए – चैतन्य नगर 12 बंगला
कच्चा, पक्का बाजार – जयस्तंभ चौक
वार्ड 11 के लिए – कावेरी एस्टेट

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!