इटारसी। भाट मोहल्ले में सुशील बाई मिश्रा की लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया तीन बेटियों व एक भाई ने मां के इलाज में कर्ज कर पूरा इलाज कराया, पर अपनी माँ को नही बचा पाए।
पूर्व पार्षद राकेश जाधव ने पीड़ित परिवार की पूरी मदद करते हुए सम्बल योजना में दो लाख रुपये की राशि दिलवाने में पूरी मदद की ।
बेटी अर्चना मिश्रा ने कहा कि मां के निधन के बाद मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हूं। माँ के इलाज में कर्ज भी हो गया था। सम्बल योजना में राकेश भैया ने दो लाख रुपये की सहायता दिलवाई है जिससे हमें राहत मिलेगी।