ग्रामीण युवकों से लूट के दो और आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। विगत 26 जून को औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे पर बाघदेव के जंगल में दो ग्रामीण युवकों से मारपीट कर लूट की वारदात करने वाले दो और आरोपियों को आज केसला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कुल छह आरोपी हैं जिनमें से तीन आरोपी 29 जून को जेल भेजे जा चुके हैं, दो आज गिरफ्तार हुए हैं तथा एक अभी फरार है। वारदात 25 जून की रात 10.45 बजे की है।

यह थी घटना

फरियादी हरिओम पिता समरसिंह लोवे 18 वर्ष निवासी मोरपानी है। वह और उसका साथी बबलेश के साथ शोभापुर में रामकृष्ण पटेल के खेत में लेवलिंग के लिए गए थे। लेवलिंग कार्य कर दोनों 80 हजार रुपए लेकर ट्रैक्टर से अपने गांव मारपानी जा रहे थे। उनके साथ में नया पोडार गांव का अंतराम भी था। रात 10.45 बजे नेशनल हाइवे पर बागदेव के जंगल क्षेत्र में आमवाली पुलिया के पास अंतराम ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। फिर आरोपी अंतराम व उसके साथियों ने हरिओम व बबलेश के साथ मारपीट की। जिस बैग में 80 हजार रुपए रखे थे। उसे छीनकर सभी भाग गए।

केसला थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े ने बताया घटना के बाद फरियादी दोनों डर गए थे। अगले दिन बुधवार शाम को वे थाने आए। शिकायत के बाद आरोपी अंतराम व उसके साथियों के खिलाफ धारा 394 के तहत केस दर्ज किया। 29 जून को तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है तथा दो आरोपी शेरू उईके पिता छोटेलाल उईके 30 वर्ष निवासी मंडीपुरा सुखतवा तथा कट्टा उर्फ संजय राठौर 29 वर्ष को आज गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जा रहा है। मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी होना अभी बाकी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!