बांधवगढ़ उपचाररत दो और हाथियों की मौत, अब तक छह मौतें

Post by: Rohit Nage

Two more elephants die while undergoing treatment in Bandhavgarh, six deaths so far

चार हाथियों का उपचार अभी जारी, हालत गंभीर

उमरिया, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बांधवगढ़ में जंगली हाथियों की मौत का लगातार आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार की रात इलाज के दौरान 2 और जंगली हाथियों की मौत हो गई, अब तक 6 हाथियों की मौत हो चुकी है, 4 का इलाज अभी भी जारी है।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

कुल 13 हाथियों का झुंड क्षेत्र में सक्रिय रहा है जिसमे 6 की मौत हो चुकी और 4 अभी भी गम्भीर है वहीं बाकी 3 हाथियों पर पार्क की टीम लगातार नजर रखी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के वन मंत्री राम निवास रावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर हाथियों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद एसआईटी तत्काल ही बांधवगढ़ पहुंच कर घटना की जांच करेगी।

0 Reviews

Write a Review

error: Content is protected !!