प्रसूता की मौत के मामले में दो नर्सिंग ऑफिसर निलंबित एवं दो डॉक्टरों को शोकाज नोटिस

Post by: Rohit Nage

Pradhan Pathak, in-charge of Kukri, suspended for being extremely negligent towards work

नर्मदापुरम। सिवनीमालवा ब्लॉक के ग्राम बासनियॉ कला की पूजा साहू पति संतोष साहू की जिला अस्पताल नर्मदापुरम में 16 नवंबर को ऑपरेशन कर डिलीवरी कराई गई थी जिसमें पूजा साहू ने एक बेटे को जन्म दिया था तथा 23 नवंबर को पूजा की अस्पताल से छुट्टी की जा रही थी उस समय नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाया गया था।

इंजेक्शन लगाने के उपरांत पूजा को तत्काल चक्कर आ गए एवं उसके शरीर पर हरे निशान हो गए थे एवं नाक से झाग निकलने लगा था। उपस्थित नर्स एवं डॉक्टर द्वारा पूजा को आईसीयू ले गए और तत्काल तत्काल बाद पूजा को मृत घोषित कर दिया गया था। उक्त प्रकरण में प्रथम दृष्टि में दोषी पाए जाने पर सीएमएचओ द्वारा नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती कंचना खंडागरे एवं श्रीमती निकिता मोहकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है एवं जिला चिकित्सालय के डॉ. मोहनी गुप्ता एवं डॉ वैशाली सिसोदिया को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।

error: Content is protected !!