तीन में से दो चाकूबाज गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

Post by: Rohit Nage

Two out of three knifemen arrested, police took out a procession

इटारसी। नाला मोहल्ला में बीती रात तीन आरोपियों ने दो भाइयों संजय एवं राजेश राठौर से अड़ीबाजी करते हुए चाकू से हमला करने वाले तीन में से दो चाकूबाज बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाला मोहल्ला में ही उनका पैदल जुलूस निकाला। नाला मोहल्ला क्षेत्र में दो दिन में हुई दो चाकूबाजी की घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल था। बदमाशों का भय खत्म करने पुलिस ने उनका पैदल जुलूस निकाला।

पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर नाला मोहल्ला निवासी तीन युवक शेख रहीम उर्फ पोटा पिता शेख रमजान, हसीब उर्फ आंसू पिता शेख रसीद एवं राजा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। घटना के बाद आरोपी शेख रहीम उर्फ पोटा को गिरफ्तार किया था तथा दूसरे आरोपी हसीब उर्फ आंसू को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी राजा फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का मोहल्ले में जुलूस निकाला एवं घटना में उपयोग किये दो चाकुओं को नाले के पास झाडिय़ों से बरामद किया।

दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्यवाही की है। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाने के लिये पुलिस हरसंभव प्रयास के तहत गश्त बढ़ाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि नाला मोहल्ले में बीती रात जेल से जमानत पर आये एक बदमाश ने भारतीय जनता पार्टी के नेता पर कातिलाना हमला कर दिया था। उसके सिर में धारदार हथियार से हमला हुआ है। मामले में पुलिस ने आरोपी रहीम उर्फ पोटा पिता रमजान को घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। राजा पिता जावेद, सभी निवासी चिश्तिया नगर नाला मोहल्ला फरार है।

पुलिस के अनुसार मामला अड़ीबाजी का बताया जा रहा है। आरोपी एरिया में दुकान चलाने के एवज में भाजपा किसान मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी संजय राठौर से पैसे की मांग करते थे। मना करने पर कल रात उन्होंने एकराय होकर उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने राजेश पिता अनोखीलाल राठौर 45 वर्ष की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है। टीआई गौरव सिंह बुंदेला के अनुसार इन पर अजमानती धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। टीआई श्री बुंदेला ने बताया कि पोटा बदमाश हत्या का आरोपी है और कुछ दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर बाहर आया है।

बताया जाता है कि घायल राठौर के सिर में 8-10 टांके आए हैं। इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं सामाजिक संगठन विश्व हिंदू परिषद के सदस्य सिटी थाने पहुंचे थे। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!