हादसे का शिकार होने से बची दो यात्री ट्रेन

हादसे का शिकार होने से बची दो यात्री ट्रेन

इटारसी। पैट्रालिंग (patrolling) के दौरान रेल कर्मी की सतर्कता से दो यात्री ट्रेनें हादसे का शिकार होते-होते बचीं। घटना शुक्रवार-शनिवार की रात की बतायी जा रही है। दरअसल रेल पटरी में ठंड के कारण क्रेक आ गया था और इसी ट्रैक पर भुसावल डाउन ट्रेक (Bhusawal Down Trek) पर तेज रफ्तार से जा रही 01056 गोदान एक्सप्रेस (Godan Express) एवं पीछे आ रही 02142 पाटलीपुत्र-लोतिट एक्सप्रेस आ रही थी जो पैट्रोलमैन की सतर्कता से हादसे का शिकार होने से बच गईं।
बताया जाता है कि ठंड में तापमान गिरने से किमी. संख्या 737-21-23 के बीच पटरी में क्रेक आ गया था। सेक्शन में तैनात पेट्रोलमेन विकास पटेल की नजर जब इस पर पड़ी तो उसने तत्काल लाल बत्ती दिखाकर गोदान एक्सप्रेस के ड्राइवर को आपातकालीन अवरोध का संकेत देकर ट्रेन रुकवाई। गोदान एक्सप्रेस के पीछे चली आ रही पाटलीपुत्र एक्सप्रेस को भी बी केबिन के पास रोक दिया गया। मेमो मिलने पर इंजीनियरिंग विभाग की टीम पहुंची और क्षतिग्रस्त ट्रेक को सुधारने के बाद यातायात सुचारू किया। इस पूरी कवायद के कारण गोदान एक्सप्रेस को 5 मिनट एवं पाटलीपुत्र एक्सप्रेस को 10 मिनट जंगल में खड़ा रखना पड़ा।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!