---Advertisement---
Learn Tally Prime

अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत

By
On:
Follow Us

इटारसी। रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में पथरोटा एवं केसला में दो लोगों की मौत हो गई। रविवार शाम पथरोटा थाने के ग्राम मलोथर में 62 वर्षीय एक बुर्जुग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

शाम करीब 5:30 बजे घर के बाहर आंगन में बुर्जुग का शव फंदे पर लटका मिला। घटना के वक्त बुर्जुग अकेला था। उसके बेटा-बहु सिवनी मालवा शादी समारोह में गए थे, ग्रामीणों की सूचना पर वे वापस लौटकर आए।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पीएम सोमवार को कराया गया। पुलिस के मुताबिक मृतक 62 वर्षीय भागीरथ बामने निवासी मलोथर ने आत्महत्या की है।

भागीरथ का बेटा कैलाश बामने 27 अप्रैल को बुआ की बेटी की शादी में पत्नी के साथ सिवनी मालवा गया था, घर में भागीरथ अकेला था। शाम को उसने फांसी लगा ली, पड़ोसियों ने उसे लटका देखकर स्वजनों को खबर दी।

जांच अधिकारी हीरालाल धुर्वे ने बताया के आंगन में गमछे का फंंदा बनाया गया, इसके बाद फांसी लगाई गई। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिमागी संतुलन बिगड़ा

जांच में पता चला है कि दो साल पहले मृतक की पत्नी की कोरोना से मौत हो गई थी, इसके बाद पिछले साल बड़े बेटे और कुछ महीने पहले उसके नाती की मौत हो चुकी थी, परिवार में लगातार तीन मौतें होने के बाद भागीरथ की मानसिक हालत ठीक नहीं थी।

बेटे कैलाश के अनुसार पिता की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, वह अकेले और गुुमसुम रहने लगे थे। बताया गया है कि कुछ माह पहले भी भागीरथ ने आम के पेड़ से फांसी लगाने का प्रयास किया था, लेकिन तब उन्हें बचा लिया गया था। बेटा-बहु के सिवनी मालवा जाने के बाद वह चार दिनों से घर पर अकेले थे, रविवार शाम भागीरथ ने आत्महत्या कर ली।

करंट से ग्रामीण की मौत हुई

इधर रविवार शाम केसला थाने के ग्राम शक्तिपुरा में करंट लगने से 35 वर्षीय श्याम किशोर पिता साबूलाल विश्वकर्मा निवासी शक्तिपुरा की मौत हो गई।

युवक अपने घर के सामने चाचा के घर से लौट रहा था, इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर गिर गया, उसने पास ही लगे बिजली के पोल के तार को छू लिया, इसमें करंट होने से श्याम को झटका लगा, इसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!