Corona Update: 30 सैंपल लिये, 19 भोपाल भेजे जाएंगे

Corona Update: 30 सैंपल लिये, 19 भोपाल भेजे जाएंगे

दो पॉजिटिव, दो डिस्चार्ज, दो रेफर, तीन एडमिट

इटारसी। कोरोना संक्रमण (Corona Infaction) के हालात में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। आज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में 30 सेंपल लिये गये। इनमें 19 सेंपल भोपाल भेजे जाएंगे। इटारसी में शेष की जांच के बाद केवल दो पॉजिटिव(Positive) निकले। पूर्व में भोपाल भेजे गये सेंपल की जो रिपोर्ट आयी है, उसमें 41 में से एक पॉजिटिव और 40 रिपोर्ट नेगेटिव हैं।
सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Dr. Ak Shivani) ने बताया कि आज दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। दो मरीज भोपाल रैफर किये गये और तीन नये मरीज एडमिट हुए हैं। वर्तमान में इटारसी कोविड केयर सेंटर में 13 मरीजों का उपचार चल रहा है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!