इटारसी। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) के कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन मामले में दो दुकानें सीलनिर्देश पर आज नगर पालिका के अमले ने तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu) के नेतृत्व में नगर पालिका कार्यालय के आसपास दो दुकानें सील की हैं। ये लोग कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के दौरान दुकानें खोलकर ग्राहकों को सामान बेच रहे थे। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी और तहसीलदार पूनम साहू के साथ नगर पालिका का राजस्व विभाग, पुलिस बल ने सुबह नगर पालिका कार्यालय के सामने प्रिंस बूट हाउस और गोवर्धन बेकरी को सील कर दिया। इस दौरान नगर पालिका का अमला नॉवेल्टी आइसक्रीम फैक्ट्री (Novelty Ice Cream Factory) भी पहुंचा और फैक्ट्री को भी सील कर दिया। हालांकि बाद में फैक्ट्री संचालक ने होम डिलीवरी की अनुमति प्रस्तुत की तो आइसक्रीम फैक्ट्री को सीलमुक्त कर दिया।
उल्लेखनीय है कि कतिपय कपड़ा व्यापारी और अन्य ऐसे दुकानदार जिनका सीधी संबंध वैवाहिक समारोह में लगने वाली सामग्री बेचना है, ये लोग बाजार में दुकान सील होने पर घर से कोरोबार करके ग्राहक बुलाकर भीड़ लगाने लगे थे। एक दिन पूर्व ही सिंधी कालोनी में घर से कपड़े का कारोबार कर रहे एक व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। आज दो और दुकानदारों की दुकानें सील की हैं।