इटारसी। फाइटर फुटबॉल क्लब द्वारा श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया स्टेडियम में आयोजित नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता में बीती रात एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
पहला मैच एलकेजी विरुद्ध दबंग पान पैलेस के मध्य खेला गया जिसमें एलकेजी 3-2 से विजय रही। दूसरा मैच निक्की कलेक्शन विरुद्ध साईं कृष्णा रिसोर्ट के मध्य हुआ जिसमें 2-1 से साईं कृष्णा ने विजय प्राप्त की और अंतिम मैच गोयल एंड गोयल विरुद्ध रजत ज्वेलर्स के मध्य रहा। यह मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों ही टीमें कोई भी गोल न कर सकी और यह मैच ड्रा रहा।