दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर के मध्य दो-दो ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो कि भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 03225 दानापुर -सिकंद्राबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 16 एवं 23 मार्च 2023 गुरुवार को दानापुर स्टेशन से 20.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.35 बजे इटारसी पहुंचकर, 13.40 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 04.40 बजे सिकन्दराबाद स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03226 सिकन्दराबाद – दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 19 एवं 26 मार्च 2023 रविवार को सिकन्दराबाद स्टेशन से 10.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.15 बजे इटारसी पहुंचकर, 01.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 19.00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, बेलमपल्ली, रामागुंडम, पेड्डापल्ली एवं खन्द्रावली स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!