दो अज्ञात युवकों ने एक को रोककर बाइक, मोबाइल और रुपए छीने

Post by: Rohit Nage

पिपरिया। मेहलवाड़ा रोड पर दो अज्ञात युवकों ने ग्राम के निवासी एक युवक से रास्ता रोककर बाइक, मोबाइल और नगद रुपए छीनकर फरार हो गये। युवक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मेहलवाड़ा के भागीरथ पिता चंदन सिंह मेहरा, 24 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि 19 मार्च की रात करीब साढ़े 8 बजे दो अज्ञात युवकों ने उसका रास्ता रोका और उसे धमकाते हुए बाइक एमपी 05, एनसी 0996 छीन ली। आरोपियों ने उसका एक मोबाइल और नगदी दो सौ रुपए भी छीन लिये। बदमाशों ने उसे चालीस हजार रुपए से अधिक की चपत लगा दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!