हाईवे पर दो वाहनों की टक्कर, एक चालक के दोनों पैर टूटे, गंभीर

Post by: Rohit Nage

रितेश राठौर, केसला। नेशनल हाईवे पर केसला पुलिस थाने से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर लगभग 3 बजे हुई एक सड़क दुर्घटना में एक वाहन चालक के दोनों पैर बुरी तरह से टूटकर लटक गये हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल ड्रायवर को उपचार के लिए इटारसी भेजा है। घटना में एक कंटेनर और लोडिंग वाहन की भीषण टक्कर हुई है।

लोडिंग वाहन का चालक बुरी तरह से घायल हुआ है, उसके दोनों पैर टूटकर लटक गये हैं। बेहोश होने से अभी उसका नाम पता की जानकारी नहीं है। जबकि कंटेनर चालक समीर मौके पर ही है। लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 09, जीएच 2755 केसला से इटारसी तरफ आ रहा था जबकि कंटेनर क्रमांक आरजे 14, जीपी 9521 हरियाणा से चैन्नई जा रहा था।

दोपहर करीब 3 बजे पुलिस थाना केसला से महज पांच सौ मीटर दूर इटारसी तरफ दोनों वाहनों की टक्कर हो गयी। घटना में लोडिंग वाहन आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसके चालक के पैर उसमें फंस गये। मौके पर ग्रामीणों और पुलिस ने उसे निकालकर एम् बुलेंस से अस्पताल भेजा। उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!