
दो ग्रामीणों को अवैध सागौन की चोरी कर ले जाते पकड़ा
इटारसी। थाना रामपुर पुलिस ने रामपुर रोड माता मंदिर के आगे जीरों पाइंड पर बीती रात करीब साढ़े 11 बजे दो लोगों को अवैध सागौन की चोरी करके ले जाते गिरफ्तार किया है। उनके पास से सागौन की पांच चरपटें जब्त की गई है। दोनों पर भादवि की धारा 379 के अलावा मप्र वन उपज व्यापार अधिनियम की धारा 5/16 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
रामपुर पुलिस के अनुसार दो किलोमीटर पूर्व माता मंदिर के आगे जीरो पाइंट तिराहा, रामपुर रोड से माखन पिता कामता प्रसाद मेहरा 26 वर्ष, निवासी बटकुई, थाना तवानगर और रामकिशन पिता कलीराम मर्सकोले 30 साल, निवासी बटकुई थाना तवानगर को रात 11ः30 बजे पकड़ा है। बताया जाता है कि ये लोग वन विभाग की टीम को चकमा देकर भाग रहे थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गये। वन विभाग की टीम को इनकी भनक लग गयी थी, लेकिन उन्होंने रास्ता बलद लिया था और आल्टो कार क्रमांक एमपी 04, सीबी 7746 से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को चकमा नहीं दे सके। जिस कार से लकड़ी की चोरी की जा रही थी, वह भोपाल निवासी मजहर मीर खान के नाम पर दर्ज है। सूत्र बताते हैं कि लकड़ी चोरी जानकारी मुखबिर से सामान्य वन मंडल रेंजर जयदीप शर्मा (Forest Division Ranger Jaideep Sharma) और वनवृत होशंगाबाद के उडनदस्ता प्रभारी डिप्टी रेजंर हरगोविंद मिश्रा को मिली थी और उन्होंने अपनी टीम सहित रास्ते में घेराबंदी कर दी थी।लेकिन सागौन तस्करों को वन विभाग की टीम की घेराबंदी की भनक लग चुकी थी और उन्होंने दूसरे रास्ते से अपनी कार को ले जाने की कोशिश की। इसी बीच पुलिस ने इसे रास्ते मे धर दबोचा।