
दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार, बाइक बरामद
होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार करके बाइक बरामद की है। यह वाहन चोर पुलिस चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती दीपिका सूरी के निर्देशन, एसपी गुरूकरण सिंह एवंएएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मागदर्शन में एसडीओपी मंजू चौहान ( IG Smt. Deepika Suri, SP Gurukaran Singh and ASP Awadhesh Pratap Singh, SDOP Manju Chauhan) के नेतृत्व में वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिह चौहान (THANA PRABHARI SANTOSH SINGH CHOUHAN) और उनकी टीम ने इस वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया कि मोहनीश पिता रमेशचन्द्र साहू बालागंज होशंगाबाद निवासी ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी है। 10 जनवरी को महिमा नगर के समीप पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक बगैर नंबर की फैशन प्रो लेकर आ रहा था जिसे रोककर कागजात पूछने पर वह पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने वाहन का चेसिस नबंर पोर्टल पर डालकर चेक किया तो वह गाड़ी मोहनीश साहू (Mohnish Sahu)की निकली। पुलिस ने युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम कमलेश पिता किशोर राजोरिया कालिका नगर होशंगाबाद बताया। आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय मे पेश किया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कोतवाली थाने में चोरी व लूट का अपराध दर्ज है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक केपी गौर, उपनिरीक्षक सुनील ठाकुर, कार्य वाहक सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण अमोलया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक संदीप अजनेरिया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्रीतम बाबरिया, आरक्षक लोकेश, प्रशांत राजपूत, आरक्षक भागवत आदि का सराहनीय योगदान रहा है।