इटारसी। गुरूवार को शाम के समय धन्यवाद तिराहे (Dhanyawad Tiraha)पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवक बुरी तरह घायल हुए है। वहीं बीती रात रास्ते पर खड़े मवेशी से बाइक (Bike) टकराने के कारण बाइक चालक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल (Government hospital) में भर्ती कराया गया।
गुरूवार को शाम लगभग साढ़े छह बजे बागदेव (Bagdev) के आगे धन्यवाद तिराहे के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में अमझिरा जितेन्द्र (Jitendra) 20 वर्ष और लोकेश चौहान (Lokesh Chohan) 18 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें 108 के पायलेट शिवशंकर सेन (Shivshankar sen) और ईएमटी प्रेम डांगी (Prem Dangi) ने उपचार के लिए शासकीय अस्पताल लाये जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से इटारसी आए थे। शाम के समय वह अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट आने से हालत नाजुक बनी हुई है। इधर, एक अन्य हादसे में छीतापुरा निवासी अखलेश गोड (Akhilesh Gond) घायल हुआ है। उसे भी उपचार के लिए शासकीय अस्पताल भर्ती कराया गया। घायल के अनुसार वह बीती रात बाइक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में भैंस आने से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। घटना छीतापुरा और साधपुरा के बीच की है।
ट्रक (truck)की टक्कर से दो युवक घायल (Two youth injured)


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







