दो युवकों ने एक को चाकू से हमला कर किया घायल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जुझारपुर रोड पर सतपुड़ा आईटीआई के सामने दो युवकों ने एक युवक के साथ गालियां देकर मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। युवकों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यमन पिता अनूप गांचले, 19 वर्ष, निवासी कृष्णा विहार कालोनी ने शिकायत दर्ज करायी है कि राजकुमार पिता प्रदीप सोनी और अतुल पिता अविनाश सोनी ने उस पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर गालियां देते हुए धारदार हथियार से हमला किया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 294, 323, 506, 324,34 भादवि, 3(1) द 3(1) घ 3(2) बीए, एससी, एसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!