यूसीसी सेवन बनी एसपीएल रात्रिकालीन क्रिकेट की विजेता

यूसीसी सेवन बनी एसपीएल रात्रिकालीन क्रिकेट की विजेता

इटारसी। सिंधु सेवा समिति द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सिंधी प्रीमियर (Night cricket competition sindhi premiere) लीग की विजेता यूसीसी सेवन रही। फाइनल मैच में सुपर स्टार सेवन को रोमांचक मुकाबले में हराकर टीम ने प्रतियोगिता अपने नाम की।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में सिंधु सेवा समिति द्वारा फ्रेंड्स स्कूल खेल मैदान (Friends School Playground) पर रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार रात समापन हुआ। समापन अवसर पर एक सद्भावना मैच आरके सेवन और हैप्पी क्लब के मध्य खेला, जिसमें हैप्पी क्लब ने जीत दर्ज की। पहला सेमीफाइनल हरिओम सेवन को हराकर सुपर सेवन ने जीता। दूसरा मैच वलेचानी को हराकर यूसीसी सेवन ने फाइनल में प्रवेश किया। दो जूनियर टीम के बीच मिनी फाइनल में सिंधी कालोनी गली नं. 4 ने दबंग सेवन को हराकर विजेता का खिताब जीता।
मुख्य मुकाबला मध्य रात्रि के बाद यूसीसी सेवन एवं सुपर स्टार सेवन के मध्य प्रारंभ हुआ। सुपर स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छह ओवर में 80 रन बनाए। जीत के इरादे से मैदान में उतरी यूसीसी सेवन ने निर्धारित ओवर से पहले ही लक्ष्य प्राप्त कर प्रतियोगिता अपने नाम की। महज पंद्रह वर्षीय मोहित वलेचानी ने 55 रन की नाबाद पारी खेली और छक्के के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्हें मैन आफ द मैच घोषित किया। मैन आफ द सीरिज विजेता टीम के कप्तान सागर वलेचानी रहे। बेहतर गेंदबाजी का खिताब कमल चेलानी को मिला और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से ओमी शिवदासानी को नवाजा। सुपर कैचर तरुण रायचंदानी रहे। विजेता टीम को 71 सौ रुपए एवं उपविजेता टीम को 31 सौ रुपए और ट्राफी दी गई। सहयोग करने वाले सभी सामाजिकजनों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम संयोजक एवं सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष धर्मदास मिहानी (Sindhu Seva Samiti Chairman Dharmadas Mihani) ने।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!